Shaurya Punj
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है...
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप तो फ्री में हो गया
वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
महिला: मेरा चश्मा कहां है रोमा...?
वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
महिला: मेरा नाम मोना है!
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
सोनू- हां सर, किया है।
मास्टर- कौन सा?
सोनू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई।
मास्टर जी रह गए दंग।
संता और बंता शराब के नशे में धुत्त
होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.।
संता – हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता – अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर
हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।
टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा( पप्पू)- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
पप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया।
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता
ज्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।
गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पास
रहता है।
बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर, 'बैटरी लो'
नाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोन
आता है तो मां कहती है,
'लो चार्ज कर लो'।
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है।।