आज के मजेदार जोक्स: आपके लिए लेकर आए हैं हंसी का पिटारा, यहां देखें एक से बढ़कर लोटपोट मजेदार चुटकुले

Shaurya Punj

एक Public Toilet में अंदर लिना था :
आज दुनिया चाँद पे पहुँच गयी,
और तू यहीं बैठा है!!!
संता ने दिमाग लगाया और उसके
जीचे लिख दिया…
“भाई!!! चाँद पर पानी नहीं है
इस लिये यहाँ करने आया हूँ!!!
बस धोकर वापिस जा ही रहा हूँ..

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

टीटू का सिर फट गया
मिट्ट: यार, ये कैसे हो गया
टीटू: अब क्या बताऊं यार,
मैं पहले जूते से ईंट फोड़ रहा था तभी
लूलू शराबी ने कहा कभी अपनी
खोपड़ी भी काम में ले लिया करो,
फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

बेटा बियर पीकर घर लौटा था।
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप
खोलकर पढ़ने लगा।
पापा :- बेटा तु फिर से पीकर आया है ???
बेटा :- नहीं पापा नही मै नही पिया हु….
पापा :- तो फिर सूटकेस खोलकर
क्या पढ़ रहा है?

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई।
लड़की की सास ने उसे
भैंस को घास डालने को बोला।
भैंस के मुँह मे झाग देख कर
लड़की वापस आ गई।
सास बोली: क्या हुआ बहू?
लड़की बोली:
भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।।
सास बेहोश

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे
हो
बच्चा – ठीक हूं…
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा – बिलकुल आपकी
जिंदगी की तरह.!
बुजुर्ग – मतलब?
बच्चा – भगवान भरोसे.!!

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?

पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी

पत्नी – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?

पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था.. अब चेहरे से भी खून निकल रहा है

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की
आप ब्रेक मारोगी

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर
से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो  ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला
रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics