Shaurya Punj
पप्पू- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।
गप्पू- कैसे ?
पप्पू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला”
मास्टर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की
जाए तो वो जरूर सफल होती है!
पप्पू- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो
आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…
रिश्तेदार- बेटा खीर लोगे या हलवा?
पप्पू- क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?
रिश्तेदार- नहीं तो…
पप्पू- तो फिर दोनों लाइए…
भंगड़ा तां सजदे जब नचे कुड़ी दा यार”. मामा- फिर तो मार पड़नी ही थी.. भांजा- मुझे तो सिर्फ मार ही पड़ी है, जो बंदा नाचा उसकी तो कल तेरहवीं हैं
साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”
आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं.
मुझे तो कहीं और जाना है
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क!दे…थप्पड़ पे थप्पड़
सास बहु को फटकारते हुए बोली…
सास- तुम अपना मुंह बंद रखो. मायका नहीं ससुराल है. यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी
बहु प्यार से बोली…
बहु- सासू मां, मायका तो यहां आपका भी नहीं है. फिर आपकी क्यों चलेगी?
इसे कहते हैं नहले पर देहला!!