Shaurya Punj
लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता
पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो..
पंगा नहीं लेने का
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो।
चिंटू – मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।
मिंटू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।
घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,…..
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!
मंटू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया।
घंटू – क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
मंटू – फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
घंटू – किसने मारा?
मंटू – सूरज की मम्मी ने…
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई।
जज ने कहा : तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे।
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है।
तभी पति पीछे से चिल्लाया
जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है।
रमेश पैराशूट बेच रहा था..
हवाई जहाज से कूदो,
बटन दबाओ
और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ..
ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो..
रमेश: तो पैसे वापिस.