Shaurya Punj
बीबी: – चलो ना आज कही घूमने चलते है,
और हा ड्राइविंग में करुँगी…!!!
पति: – वाह…, मतलब जायेंगे कार में, और
आएंगे कल के अख़बार में…!!
पिता अपने बच्चे से: – हमारा राजा बेटा बड़ा होकर
क्या बनेगा…???
बच्चा: – बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे
से ये सब ना पूछूं…!
सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था…!!!
टीटू: – ये क्या है…???
सोनू: – लव लेटर है….
टीटू: – मगर ये तो खाली है….
सोनू: – आजकल बोलचाल बंद है..
अनिमेष होटल में नाश्ता करने गया
सभी कपल सीट पर बैठे थे बैठने के लिए,जगह ही नहीं थी
अनिमेष ने जेब से फोन निकाला,जोर से बोला
तेरी गर्लफ्रेंड यहां दूसरे के साथ
बैठी है तू जल्दी आ,कसम से आधी
लड़कियां गायब हो गईं…
रात में दो मच्छर पढ़ रहे थे.
पहला मच्छर (दूसरे से) : मैं तो आगे चलकर डॉक्टर बनूँगा.
दूसरा मच्छर : मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा.
तभी घर की मालकिन ने गुड-नाइट जला दिया.
मच्छर (चिल्लाते हुए) : इस बुढ़िया ने तो हमारा सारा करियर ही खराब कर दिया.
पत्नी- अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं तो पागल हो जाऊंगा
पत्नी- मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति- पागल कुछ भी कर सकता है…