Shaurya Punj
पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं, काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये..
पति- एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले, फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे.
सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब- क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?
मास्टर जी – खाना खाने से पहले सभी बच्चों को अपने हाथ धोने चाहिए।
चिंटू – लेकिन, मैं तो खाना खाने के बाद हाथ धोता हूं।
मास्टर जी- ऐसा क्यों?
चिंटू – ताकि मोबाइल पर दाग न पड़ जाए।
सोनू – मैं कल से स्कूल नहीं जांऊगा, मास्टर जी को कुछ आता ही नहीं है।
पापा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?
सोनू – वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं।
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा।
कमल – मैं बाबा नहीं चिंटू हूं।
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो चिंटू।
कमल – हां, अब हुई न कुछ बात। बाबा आप कल आना आज घर में कोई नहीं है।
भिखारी बेहोश…
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
ना बीस का जोश,
ना साठ की समझ,
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
सफेदी बालों से झांकने लगती है,
तेज दौड़े तो सांस हांफने लगती है,
टूटे ख्वाब, अधुरी ख्वाइशें,
सब मुँह तुम्हारा ताकने लगती है ।
खुशी इस बात की होती है
कि ये उम्र प्रायः सबको नसीब होती है
ना कोई हसीना मुस्कुरा के देखती है,
ना hi.नजरों के तीर फेंकती है
और आँखे लड़ भी जाये नसीब से
तो ये उम्र तुम्हें दायरे में रखती है ।
कदर नहीं थी जिसकी जवानी में,
वो पत्नी अब बड़ी करीब होती है ।