गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है...बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगाफिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप तो फ्री में हो गया
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?महिला: मेरा चश्मा कहां है रोमा...?वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?महिला: मेरा नाम मोना है!
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है? सोनू- हां सर, किया है। मास्टर- कौन सा? सोनू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई।मास्टर जी रह गए दंग।
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
संता और बंता शराब के नशे में धुत्तहोकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.।संता – हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ींबंता – अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकरहैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
टीचर- दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?बच्चा( पप्पू)- सर अगर इस स्कूल में आग लग जायेतो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी, इसे कहते हैं “दुर्दशा”और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तोये होगा हमारा “दुर्भाग्य”पप्पू की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया।
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
पत्नी- आपको मेरी सुंदरताज्यादा अच्छी लगती है यामेरे संस्कार…पति- मुझे तो तेरी ये मजाककरने की आदत बहुत अच्छीलगती है।
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics
गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पासरहता है।बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर, 'बैटरी लो'नाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोनआता है तो मां कहती है,'लो चार्ज कर लो'।बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है।।
Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics