'ठेले पर शिक्षक, कंधे पर स्टूडेंट्स'- बिहार में नवोदय एग्जाम का हुआ आयोजन, देखें Exclusive Photos

Prabhat khabar Digital

पटना जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सात परीक्षा केंद्र पर 3,552 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक गर्दनीबाग पटना में 593 बच्चों का एग्जाम हुआ है.

बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावक | prabhat khabar

मुजफ्फरपुर में भी एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया था. यहां पर जिले के बच्चे एग्जाम देने आए थे.

पानी में चलकर बच्चे पहुंचे एग्जाम देने | prabhat khabar

एग्जाम सेंटर पर जाने वाली सड़कों पर बारिश का पानी भरा था, जिसकी वजह से टीचरों और छात्रोंं को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

एग्जाम सेंटर से ठेले पर बैठकर बाहर निकलती शिक्षिका | prabhat khabar

उत्तर बिहार में पिछले तीन दिन में जबर्दस्त बारिश हुई. मंगलवार को हुई बारिश ने पिछले 22 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से मिले डाटा के अनुसार आठ अगस्त को 6.3 एमएम व 10 अगस्त को 77.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

मुजफ्फरपुर में जलजमाव | prabhat khabar

बता दें कि जवाहर नवोदय का एग्जाम क्लास 6 में नामांकन के लिए लिया जाता है. यह एग्जाम हरेक साल अधिकतर शहरों में आयोजित किया जाता है.

आज जेएनवी का एग्जाम का हुआ आयोजन | prabhat khabar

इधर मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर बिहार में पांच दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं 24 से 72 घंटा के दौरान तराई व मैदानी के भागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

सेंटर के बाहर स्टूडेंट्स के अभिभावक | prabhat khabar

कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने की वजह से एग्जाम आयोजित किया गया है.

परीक्षा देने कंधे पर जाते छात्र | prabhat khabar