Jivitputrika Vrat 2023: जितिया व्रत पर राशि के अनुसार करें ये उपाय, मिलेगा शुभफल

Shaurya Punj

मेष राशिजितिया व्रत में पूजा के दौरान सरसों का तेल और खली चढ़ाई जाती है. मान्यता है कि इस उपाय को करने से संतान को निरोगी और स्वस्थ्य मिलता है. मेष राशि वालों को ये सलाह दी जाती है कि इस व्रत में उनके लिए सरसों का तेल और खली का उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

जितिया व्रत पर मेष राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

मेष राशि

वृषभ राशि वृषभ राशि वाले जितिया व्रत वाले दिन संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. यह मंत्र इस प्रकार है- "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः"

जितिया व्रत पर वृषभ राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ राशि

मिथुन राशिमिथुन राशि वाले जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन अपने घर किसी ब्राह्मण को भोजन करवाना चाहिए. इसके साथ ही हो सके तो आप उन्हें वस्त्र दान भी कर सकते है.

जितिया व्रत पर मिथुन राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि

कर्क राशिकर्क राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन गाय के शुद्ध घी में बनी हुई मिष्ठान का दान करना चाहिए.

जितिया व्रत पर कर्क राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

कर्क राशि

सिंह राशिसिंह राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन किसी पास के मंदिर में जाकर अन्न दान करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी.

जितिया व्रत पर सिंह राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि

कन्या राशिकन्या राशि वाले जातक जीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन मोर पंख का दान करें, साथ ही इस दिन शंख, फल का दान करने से भी शुभ फल मिलता है.

जितिया व्रत पर कन्या राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

तुला राशितुला राशि के जातकों को जीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन गाय के दूध से बनी सामग्री का दान करना शुभ माना गया है. इस उपाय को करने से शुभ फल मिलता है.

जितिया व्रत पर तुला राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि

वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन गुड़ में बनी सामग्री को गौ को खिलानी चाहिए.

जितिया व्रत पर वृश्चिक राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि

धनु राशिधनु राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन केले का दान करना चाहिए.

जितिया व्रत पर धनु राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि

मकर राशिमकर राशि के जातकों को जीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन केसर से बनी खीर का दान करनी चाहिए. इस उपाय को करने से संतान बुरी नजर से बची रहती है.

जितिया व्रत पर मकर राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि

कुंभ राशिजीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन कुंभ राशि के जातकों को शहद का दान करने से संतान के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं.

जितिया व्रत पर कुंभ राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

मीन राशिमीन राशि के जातक को जीवित्पुत्रिका का व्रत के दिन किसी विद्वान् ब्राहमण को भोजन करवाए.

जितिया व्रत पर मीन राशि वाले राशि के अनुसार करें ये उपाय | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि