सेब के रस को पानी में मिलाकर पीने से प्यास कम लगती है. जिन्हें वायु विकार है, उन्हें ये अपनाना चाहिए
दही को गुण में मिलाकर खाने से प्यास कम हो जाती है और भूख भी नियंत्रित रहती है
चावल का माड़ पीकर अगले दिन का भूख प्यास कम किया जा सकता है
पके फालसे का रस पीने से प्यास पर काबू पाया जा सकता है
व्रत खोलते वक्त खट्टे फलों के सेवन से बचें, ऐसा नहीं करने से उलटी हो सकती है
व्रत खोलने से पहले चाय या कॉफी का सेवन ना करें, ऐसे में एसिडिटी हो सकती है