भारत में लॉन्च होने से पहले लीक हुआ Jio Phone Next का स्पेसिफिकेशंस, मात्र 3,499 में आयेगा स्मार्टफोन!

Prabhat khabar Digital

10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन होना है लॉन्च

JioPhone Next के भारत में लॉन्च होने से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया में लीक हो गये हैं. मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 44वीं एजीएम में गणेश चतुर्थी के दिन 10 सितंबर को लॉन्च करने की घोषणा की थी. हालांकि, लॉन्च करने से पहले ही फोन के विवरण लीक हो गये हैं.

JioPhone Next | social media

मात्र 3,499 में आयेगा स्मार्टफोन

JioPhone Next की कीमत सोशल मीडिया में सामने आयी है. इसकी कीमत सोशल मीडिया पर मात्र 3,499 रुपये बतायी गयी है. मालूम हो कि रिलायंस जियो ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में जियो फोन नेक्स्ट को डिवेलप किया है. यह फोन Android 11 (गो एडिशन) पर लॉन्च किया जा सकता है.

JioPhone Next | social media

सोशल मीडिया में लीक हुई जानकारी

लीक सूचना के मुताबिक, JioPhone Next में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले हो सकता है. यह फोन 2 स्टोरेज ऑप्शन 16 जीबी और 32 जीबी की क्षमता के साथ आ सकता है. इसके 4जी VoLTE कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किये जाने की संभावना जतायी गयी है.

JioPhone Next | social media

प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में होगा 8 मेगापिक्सल कैमरा

JioPhone Next क्वॉलकॉम QM215 प्रोसेसर पर पेश किये जाने की उम्मीद है. फोन में 2 जीबी या 3 जीबी रैम हो सकता है. वहीं, फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

JioPhone Next | social media

2500 एमएएच की बैटरी दिये जाने की उम्मीद

फोन में दो सिम कार्ड उपयोगकर्ता लगा सकते हैं. हालांकि, सिमकार्ड कैसा लगेगा, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं, फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी दिये जाने की उम्मीद है. इसके अलावा 1080 पिक्सल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फोन में नाइट मोड और एआर फिल्टर दिये जाने की उम्मीद है.

JioPhone Next | social media