Mukesh Ambani की Reliance Industries ने June 2021 में आयोजित हुई 44वीं AGM में अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next का ऐलान किया था.
| jio
Google के साझेदारी में तैयार इस बेहद किफायती स्मार्टफोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी. अब जियोफोन नेक्स्ट की प्री-बुकिंग से जुड़ी अहम जानकारी सामने आयी है.
| jio
रिपोर्ट्स की मानें, तो जियोफोन नेक्स्ट इसी सप्ताह से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. रिटेल सूत्रों के हवाले से मिली यह जानकारी सही हो सकती है क्योंकि फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होनी है.
| jio
जियोफोन नेक्स्ट डिवाइस खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो फीचर फोन से पहली बार स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं. टिप्स्टर्स के जरिये इसके कुछ फीचर्स सामने आये हैं.
| jio
जियोफोन नेक्स्ट में 5.5 इंच डिस्प्ले, नेक्स्ट एंड्रॉयड 11 गो सपोर्ट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रॉसेसर, 2GB / 3GB रैम, 16GB / 32GB स्टोरेज मिल सकती है.
| jio
JioPhone Next में HDR, Night Mode और Snapchat फिल्टर वाला Google Camera Go ऐप मिल सकता है. जियो के इस फोन में 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
| jio
जियोफोन नेक्स्ट हैंडसेट ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, 2500mAh बैटरी के साथ आ सकता है. टिप्स्टर की मानें तो रिलायंस जियो का यह फोन लगभग Rs 3499 में लॉन्च होगा.
| jio