3 जुलाई से JIO के इन्हीं प्लान्स में मिलेंगे अनलिमिटेड 5G डेटा 

Author: Vikash Kumar Upadhyay

2 July, 2024

जियो के सारे रिचार्ज प्लान के दाम कल यानी 3 जुलाई से महंगे हो रहे हैं. 

ऐसे में जियो ने कुछ पुराने प्लान को बंद भी कर दिया है. जिसमें 395 रुपये वाला पॉपुलर प्लान भी शामिल है.

जियो के पुराने प्लान में पहले 2 जीबी डेटा के सारे प्लान खरीदने पर 5G अनलिमिडेट डेटा मिलता था.

3 जुलाई से जियो के नए रेट लागू हो रहे हैं.

ऐसे में जियो ने साफ तौर पर ऐलान तकर दिया है कि अब उन्हीं प्लान में अनलिमिटेड 5 जी डेटा मिलेगा जिसमें डेली 2जीबी की डेटा लिमिट होगी.

आपको जानकारी के लिए बता दें 2जीबी डेली डेटा वाले प्लान को खरीदने के लिए 3 जुलाई से कम-से-कम 349 रुपये देने पड़ेंगे.