Technology

April 12, 2024

150 रुपये से सस्ते प्लान में इतने फायदे, Vi-Airtel भी हुए इस पर फिदा

हम आपको रिलायंस जियो का एक ऐसा प्लान बताते हैं, जो कम दाम में ज्यादा फायदे देता है.

यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन एक जीबी डेटा के फायदे साथ भी आता है.

इतना ही नहीं, Reliance Jio के इस प्लान में डेली 100 SMS भी डेली मिलते हैं.

इसके अलावा इस सस्ते Jio Plan में ग्राहकों को 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

इस तरह प्लान में ग्राहकों को 20GB डेटा ऑफर किया जा रहा है

Reliance Jio का यह प्लान मात्र 149 रुपये की कीमत में आता है.

इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस मिलता है.