Jio, Airtel, VI के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान्स नंबर एक्टिव रखने के लिए हैं सही
एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के यूजर हैं और सस्ते में अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो हम लाये हैं सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट-
VI का सबसे सस्ता रीचार्ज
VI का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान Rs 98 का है. वैलिडिटी 14 दिनों की है और 200MB डेटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, SMS बेनिफिट नहीं है.
Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज
सबसे सस्ता प्लान Rs 155 का है. 25 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस भी मिलता हैं.
JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज
सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है. इसमें 20 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS साथ में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी.