पश्चिम सिंहभूम में पुलिस नक्सली मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, 2 गिरफ्तार
Jharkhand Maoist Encounter
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने एक महिला समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दो नक्सलवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में की गई है.
मारे जाने वालों में 10 लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर भी शामिल था. जानकारी मिल रही है कि यह मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा हुई है.
जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षाबालों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी.
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के पास से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.