Tiru Falls Tour: झारखंड की प्रकृति की गोद में छुपा है तिरू फॉल, बन रहा है सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र

Shaurya Punj

झारखंड में कई पर्यटन स्ल तथा जलप्रपात है जिन्हे देखने के लिए देश भर से लोग आते है, कुछ जगह तो ऐसी है जो अभी दर्शकों और पर्यटकों द्वारा अनछुई है.

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter

बुढ़मू थाना से महज सात किमी की दूरी पर है तिरू फॉल. मुख्यमार्ग से महज 20 मीटर की दूरी पर इस पर्यटन स्थल पर साल भर सैलानियों की भीड़ देखी जा सकती है

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter

ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह से पानी नीचे गिरता है उस जगह चट्टान मे एक गढ्ढा है. उसकी गहराई सात खाट के बुनने मे जितनी रस्सी लगती है उतनी बताई जाती है.

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter

तिरू जलप्रपात से धार्मिक आस्था भी जुड़ी है. आस-पास के लोग बताते है कि यहां एक बहुत पुराना शिव लिंग है. अब इस स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter

साथ ही तिरू राजा से जुड़ी कई कहानियां भी यहां प्रचलित है. 95 वर्षीय बिरबल महतो ने बताया कि इस स्थान पर नाग नागिन के रासलीला की कहानी भी प्रसिद्ध है.

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter

वहीं 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर संक्राति मेला भी यहां लगता है, जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं.

Jharkhand Tourist Destinations: Tiru Falls Tour | Twitter