Jharkhand Tourism: जोन्हा फॉल की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें आपनें नहीं देखी होगी

Sameer Oraon

जोन्हा फॉल झारखंड का सबसे खूबसूरत फॉल में से एक है. जिसे गौतम धारा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने यहां स्नान किया था

जोन्हा फॉल | प्रभात खबर

हर मंगलवार और गुरुवार को यहां लगने वाला मेले भी पर्यटकों के बीच काफी चर्चित है. आश्रम के चिन्हों को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि मूल रूप से इसका निर्माण हिंदू धर्म के साथ-साथ आर्य धर्म की सभी शाखाओं, यानी बौद्ध, जैन, सिक्ख, सनातन और आर्यसमाज के लिए किया गया होगा

जोन्हा फॉल | प्रभात खबर

स्थानीय लोग जोन्हा को गंगा नाला भी कहते हैं, क्योंकि इसकी धारा गंगा घाट से आती है. 453 कमद नीचे जाने पर आप जलप्रपात तक पहुंच जाएंगे. धारा की दूसरी तरफ कोनारडीह और दुआरसीनी गांव है.

जोन्हा फॉल | प्रभात खबर

जोन्हा जलप्रपात रांची के पठार के सिरे पर पड़ता है और इसकी गिनती ढलान वाली घाटी के जलप्रपातों में होती है. इसमें पानी गंगा और रारू नदी से आता है. यहां 43 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है.

जोन्हा फॉल | प्रभात खबर