झारखंड का 'डिमना लेक' है बेहद खूबसूरत, यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी

Nutan kumari

डिमना लेक (Dimna Lake), जमशेदपुर शहर से 15 किमी दूर दलमा पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है. खूबसूरत डिमना लेक का निर्माण शहर में पानी की कमी से निपटने के लिए टाटा स्टील ने 1944 में किया था.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

डिमना लेक लगभग 5.5 किमी में फैली हुई है. यह झील शहर के लिए पीने के पानी का एकमात्र स्रोत है. यह झील दलमा वन्यजीव अभयारण्य के पास है.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

डिमना लेकर अपनी शांति और सुखद हरियाली के लिए प्रसिद्ध है. झील अपने साफ पानी और सुंदर परिवेश के कारण एक पिकनिक स्थल के रूप में काफी प्रसिद्ध है.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

डिमना झील झारखंड के शहर जमशेदपुर के पर्यटन स्थलों में से एक है. दलमा पहाड़ी की तलहटी में बनी इस कृत्रिम झील को देखने सालों भर पर्यटक आते रहते हैं.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

अगर आप इस गर्मी में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो डिमना लेक सबसे बेस्ट है. यहां आपको ठंडक का अहसास होगा. ज्यादातर लोग यहां दिसंबर-जनवरी के महीने में पिकनि‍क मनाने आते हैं.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

डिमना लेक जमशेदपुर के लोगों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए भी एक पसंदीदा जगह है. यह स्थान घने जंगल और पानी से घिरा हुआ है, जो जंगल के बीच में प्रकृति का एक विशेष अनुभव कराता है.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter

 

डिमना लेक तक पहुंचने के लिए आप अपनी निजी वाहन कार या बाइक से आ सकते हैं. इसके अलावा आप ऑटो या टेम्पो जैसे स्थानीय परिवहन का भी उपयोग कर सकते हैं. यह शहर से ज्यादा दूर नहीं है.

Dimna Lake Jamshedpur | twitter