पलामू का चुनहटवा झरना आज भी है गुमनाम, पहाड़ों से गिरता पानी लोगों को करता है रोमांचित, देखें तस्वीरें

Sameer Oraon

पलामू का चुनहटवा झरना पर्यटन के दृष्टि से बेहतरीन जगह है. ये जगह जिले के रामगढ़ प्रखंड के कोकाडू गांव में है. हालांकि ग्रमीण इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं.

| Social media

ताकि यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो. लोगों को इस जगह पर जाने के लिए जंगलों के बीच से जाना होता है. अवागमन के साधन नहीं होने के कारण बहुत लोग इस स्थान पर नहीं पहुंच पाये हैं.

| Social media

आपको बता दें कि ये पलामू जिले से 17 किमी दूर तथा लातेहार के बरवाडीह से 10 किमी दूर है. 70 फीट पहाड़ों की उंचाई से गिरता पानी लोगों को ये अपनी ओर आकर्षित करता है.

| Social media

ग्रामीणों की मानें तो इस जगह पर स्थित चूना पत्थर से जिले के कई बड़े बड़े भवनों का निर्माण हुआ. लेकिन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की वजह से अब तक इसे पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका है.

| Social media

झरने के चारों ओर घना जंगल है जहां कई तरह के जंगली फूल हैं जो इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है.

| Social media