झारखंड में मौजूद पिकनिक स्पॉट की बात हो रही है तो यहां पर देवघर है. जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिग में एक है. यहां दूर-दूर से लोग अपनी फैमिली के साथ दर्शन के लिए आते हैं.
देवघर | फोटो साभार-सोशल मीडिया
झारखंड में घूमने के लिए जमशेदपुर शहर सबसे बेस्ट है. यहां पर जूलॉजिकल पार्क, हुडको झील, प्राचीन भुवनेश्वर मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, जुबली झील है, जहां सबसे अधिक लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.
जमशेदपुर | फोटो साभार-सोशल मीडिया
झारखंड की आकर्षक जगहों में से एक घाटशिला है. यहां की हरी-भरी घाटियां और झील पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यह जगह पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है.
घाटशिला | फोटो साभार-सोशल मीडिया
पिकनिक स्पॉट के लिए झारखंड में मौजूद हजारीबाग सबसे अच्छी जगह है. यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, आकर्षक झरने, भव्य मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
हजारीबाग | फोटो साभार-सोशल मीडिया
झारखंड में पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट जगह बोकारो स्टील सिटी है. यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. बोकारो में घूमने के लिए शानदार मंदिर, मानव निर्मित झील और अन्य कई रोमांचक स्थल है जहां आप पिकनिक का भी लुफ्त उठाते हैं.
बोकारो स्टील सिटी | फोटो साभार-सोशल मीडिया
अगर आपको शिमला की फीलिंग चाहिए तो झारखंड में मौजूद पतरातु वैली जा सकते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां और घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें पर्यटकों को काफी पसंद है.
पतरातु वैली | फोटो साभार-सोशल मीडिया
झारखंड के टॉप पिकनिक स्पॉट में से एक नेतरहाट है. जो लातेहार जिले में स्थित है. इसे झारखंड का शान कहा जाता है. पर्यटकों को यह जगह काफी पसंद है. इसलिए यहां दूर-दूर से लोग पहाड़ियों में सूर्यास्त की सुंदरता देखने के लिए आते हैं.
नेतरहाट | फोटो साभार-सोशल मीडिया
आप अगर झारखंड में हैं और फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए जगह खोज रहे हैं तो बेतला निशनल पार्ट विजिट कर सकते हैं. यह जगह अपनी प्रकृति के सौंदर्य, जंगली हाथी, हिरण, बंदर, बाघ, तेंदुआ, टाइगर जैसे कई सारे जंगली जानवर के लिए मशहूर है.
बेतला नेशनल पार्क | फोटो साभार-सोशल मीडिया
बेस्ट पिकनिक स्पॉट के लिए दसम फॉल्स सबसे खूबसूरत जगह है. पिकनिक डेस्टिनेशन के लिए मशहूर यह वाटरफॉल पर्यटकों में काफी मशहूर है.
दसम फॉल्स | फोटो साभार-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/christmas-day-9-most-beautiful-churches-in-india-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
तिलैया डैम | फोटो साभार-सोशल मीडिया