Jharkhand शब्द का ये है मतलब, जानें यहां से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां

Shaurya Punj

झारखंड एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है और यहां पर कई झरने मौजूद हैं. इस राज्य की राजधानी रांची को सीटी और फॉल्सभी कहा जाता है इनमें हुंडरू फॉल्स, दशम फॉल्स, जोन्हा फॉल्स और हिरनी फॉल्स आदि काफी पॉपुलर हैं और अक्सर टूरिस्ट यहां आना व वक्त बिताना पसंद करते हैं.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

झारखंड अंग्रेजी शासन के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का गढ़ रहा है. 1857 के विद्रोह से करीब 100 साल पहले तिलका मांझी के नेतृत्व में 1771 में स्थानीय संथाल जाति ने विद्रोह किया था.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

अंग्रेजों से लोहा लेने वाले पहले आदिवासी नेता थे तिलका मांझी. फिर 1855 में दो भाइयों सिद्दो-कान्हू ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया. 1895 में बिरसा मुंडा ने विद्रोह किया जो 1900 तक चला. यह सबसे बड़ा और सबसे लंबा चलने वाला जनजाति विद्रोह था.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

सिद्दो-कान्हू

कम ही लोग जानते हैं कि झारखंड का मैथन डैम (Maithon Dam) पूरे देश में शीर्ष दस सबसे ऊंचे बांधों के रूप में आता है. देश का सबसे बड़ा जलाशय दामोदर घाटी (Damodar Valley) में मौजूद है. इसका एक विशिष्ट भूमिगत पावर स्टेशन (Power Station) है जो पैंसठ वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

वैसे तो झारखण्ड दो शब्दो से मिल कर बना है. पहला ‘ झार ‘ जिसका अर्थ होता है – वन तथा दूसरा ‘ खंड ‘ जिसका अर्थ है – भू भाग. अर्थात ‘ झारखण्ड ‘ का शाब्दिक अर्थ है – वन प्रदेश.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

झारखण्ड क्षेत्र का सर्व प्रथम उल्लेख ऐतरेय ब्राह्मण में पुण्ड या पुंड्र नाम से मिलता है. वायु पुराण में मुरण्ड तथा विष्णु पुराण में मुंड कहा गया है. महाभारत के ‘दिग्विजय पर्व ‘ में इस क्षेत्र को ‘ पुण्डरीक देश ‘ कहा गया है. इसी ग्रन्थ में इसे ‘ पशु -भूमि ‘ ही कहा गया है.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

झारखंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पारसनाथ हिल है. इसे जैनियों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थान के रूप में माना जाता है. वास्तव में यह उनका सबसे बड़ा तीर्थस्थल है. इसे सम्मेद शिखर के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि 24 जैन तीर्थंकरों में से 20 ने इसी स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया था.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics

झारखंड की राजधानी रांची एक महत्वपूर्ण एजुकेशनल सेंटर रही है. यहां पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रांची और अन्य कई एजुकेशनल सेंटर मौजूद हैं.

Meaning Of Jharkhand,know amazing facts related to Jharkhand State | Prabhat Khabar Graphics