धनबाद के हंसविहार कॉलोनी का नाला एक तरह से चोक हो गया है. गाद के साथ-साथ प्लास्टिक ने नाले के प्रवाह को रोक दिया है.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar
चाणक्य नगर सरायढेला के नाले के आसपास गंदगी का अंबार लगा है. सफाई नहीं हो रही.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar
जालान हॉस्पिटल के सामने का नाला नाली में तब्दील हो चुका है. मानसून की बारिश में आसपास के इलाके में जलजमाव का खतरा रहेगा.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar
ये हंसविहार कॉलोनी के पास का नाला है. पानी और कचरा दोनों जमा है. पानी के निकलने का रास्ता ही नहीं बचा है. लोग परेशान हैं.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar
ये जालान हॉस्पिटल के पास वाला नाला है. अगर ढंग से मानसून की बारिश हो जाये, तो आसपास का इलाका जलमग्न हो जायेगा.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar
जालान हॉस्पिटल के सामने स्थित इस नाले को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी दिन भारी बारिश हो जाये, तो स्थिति क्या होगी.
बजबजा रही धनबाद शहर की नालियां. | Prabhat Khabar