रांची, राजलक्ष्मी : राजधानी रांची के राजभवन के समीप स्थित नागा बाबा खटाल के आसपास रहने वाले स्थानीयों ने रिहायशी इलाके में कचरा डंपिंग यार्ड बनाए जाने को लेकर रांची नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कचरा डंप | prabhat khabar
दरअसल, नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट के पीछे राजधानी के इर्द गिर्द इलाकों से उठने वाले कचरे को पिछले एक महीने से खटाल में ही छोटे वाहनों के द्वारा डंप किया जाता रहा है. जिसके बाद बड़े वाहन से कचरे का उठाव कर मुख्य डंपिंग यार्ड झिरी भेजा जा रहा था.
कचरा डंप | prabhat khabar
यह प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी. जिससे वहां के स्थानीय काफी परेशान थे. सोसाइटी के आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड की वजह से उनका रहना मुहाल हो गया है, कई लोग डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया डायरिया जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.
कचरा डंपिंग | prabhat khabar
घर में बच्चें बिमार हो रहे हैं. जिससे तंग आकर मंगलवार जब नगर निगम की गाड़ी नागा बाबा खटाल पहुंची तो स्थानीय लोगों ने गाड़ी को वहीं रोक दिया और कचरा डंपिग का विरोध शुरू कर दिया.
स्थानीय | prabhat khabar
जिसके बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन और रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम भी पहुंची. इंफोर्समेंट टीम का कहना है कि यह डंपिंग यार्ड सालों से है.
कचरे का अंबार | prabhat khabar
छोटे वाहनों के द्वारा लोकल डपिंग यही किया जा रहा था. हांलाकि कुछ दिनों से शहर का कचरा भी यहां आने लगा है, जिसका यहां के लोगों ने विरोध किया. स्थानीय के विरोध के बाद डंपिंग को रोककर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है.
कचरा डंपिंग वाहन | prabhat khabar