सावन का पावन महीना चल रहा है. सभी श्रद्धालुओं की आस्था अभी देखते ही बन रही है. 17 जुलाई को इस बार के सावन महीने की दूसरी सोमवारी है जिसके लिए लोगों की भारी भीड़ होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
रविवार की सुबह की तस्वीरें भी महमोहक रही. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे शिवभक्तों की भारी भीड़ से मंदिर परिसर के बाहर दृश्य भी पूरी तरह शिवमय होता हुआ नजर आ रहा है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
यहां आने वाले कांवरिए घंटों इंतजार कर कई किलोमीटर दूर से अपने भोले बाबा के दर्शन और उन्हें जल चढ़ाने के लिए आए हुए है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
रविवार की सुबह भी भगवान शिव का देवघर स्थित मंदिर में शृंगार हुआ. साथ ही विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की गयी.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
यहां आने वाले शिवभक्तों के चेहरे पर थकान से ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है और बाबा के मिलने की उत्सुकता दिख रही है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
हाथ में जल लिए सभी शिवभक्त बोलबम का नारा लगा रहे है. लंबी कतार में श्रद्धालु आधी रात से खड़े है और शिव का नाम जप रहे है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar
बच्चे-बड़े, बूढ़े, महिला समेत सभी लोग यहां अपनी श्रद्धा दिखाते हुए पहुंच रहे है और बाबा धाम पहुंच रहे है. बता दें कि सावन के महीने में इस मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि प्रशासन के द्वारा की गयी सारी तैयारियां कम पड़ जाती है.
Shravani Mela 2023 | Prabhat Khabar