बारिश के बाद झारखंड का छरछरिया झरना लोगों को कर रहा आकर्षित, दूर-दूर से पहुंच रहे सैलानी, देखें PHOTOS

Nutan kumari

लगातार बारिश से बोकारो के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ की गोद से गिरने वाली छरछरिया झरना इन दिनों उफना गया है. लगभग 45 फीट ऊपर से गिरता पानी और इससे होने वाला शोर रोमांचित कर रहा है.

Chharchhariya Waterfall | फोटो- रामदुलार पंडा

झरना के इस रौद्र रूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है. यह झरना गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग के किनारे है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को आकर्षित करता है.

Chharchhariya Waterfall | फोटो- रामदुलार पंडा

बीते सावन और इसके कई दिनों बाद तक इस झरने में पानी बेहद कम गिर रहा था लेकिन सितंबर के अंतिम सप्ताह से अभी तक पूरे रंग में दिख रही है.

Chharchhariya Waterfall | फोटो- रामदुलार पंडा

यह झरना गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग में ठीक किनारे स्थित है. झरने से लबालब गिरते पानी और चारों तरफ की बेहिसाब प्राकृतिक सौंदर्य से बनने वाले आकर्षण से सैलानी व राहगीर खींचे चले आ रहे हैं.

Chharchhariya Waterfall | फोटो- रामदुलार पंडा

धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें PHOTOS

छरछरिया झरना | फोटो- रामदुलार पंडा