झारखंड के अंशुमन भगत का एक्टर से लेखक बनने तक का दिलचस्प सफर, जानें
हिंदी साहित्य की दुनिया का एक चर्चित नाम, लेखक अंशुमन भगत जो झारखंड के जमशेदपुर शहर से हैं.
अभिनेता बनने के संघर्ष से लेकर प्रसिद्ध लेखक बनने तक का दिलचस्प सफर.
एक्टिंग और फिल्मी जगत का अनुभव लेकर मुंबई पहुंचे और कई सीरियलों और शॉर्ट फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन अधिकतर छोटे-छोटे रोल ही मिले.
अभिनय के साथ-साथ लिखने का जुनून भी था, कहानियों और विचारों ने उन्हें किताबों की ओर खींच लिया.
मुंबई, जिसे ‘मायानगरी’ कहा जाता हैं, कलाकारों को उनकी काबिलियत के अनुसार ही पहचान देती है.
अंशुमन भगत ने कई किताबें लिखीं, जो बेस्टसेलर भी बनीं और कई को सराहना व पुरस्कार भी मिले.
सबसे लोकप्रिय और चर्चित किताब “एक सफर में”, जिसने उन्हें हिंदी साहित्य में खास पहचान दिलाई।