जेनिफर ने 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाईजेनिफर विंगेट की खूबसूरती किसी भी बॉलीवुड अदाकारा पर भारी पड़ती है
जेनिफर विंगेट की खूबसूरत के लाखों कायल हैं. इंस्टाग्राम पर जेनिफर के 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं
जेनिफर विंगेट 'अकेले हम अकेले तुम', 'राजा की आएगी बारात', 'राजा को रानी से प्यार हो गया', 'कुछ ना कहो' और 'फिर से' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
जेनिफर ने 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई
जेनिफर विंगेट वर्तमान में इंस्टाग्राम पर सिर्फ 341 लोगों को फॉलो करती हैं. जबकि उन्हें चाहने वालों की संख्या 10 मिलियन क्रॉस कर चुकी हैं
'बेपनाह' और 'बेहद' से जेनिफर को घर - घर में पहचान मिली
जेनिफर विंगेट अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं