Shah Rukh Khan हों या Kangana Ranaut, Jee Le Zara से पहले इनकी रोड़ ट्रिप फिल्मों ने जीता है दिल

Prabhat khabar Digital

Zindagi Na Milegi Dobara

Zindagi Na Milegi Dobara 2011 की इस रोड़ ट्रिप फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर नजर आए थे. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि इस फिल्म के एक फिमेल वर्जन आने वाली है, जिसकी आज अनाउंसमेंट जी ले जरा के रुप में हो गई

| instagram

Queen

Queen कंगना रणौत के अभिनय से सजी फिल्म क्वीन 2014 में आई थी. इस फिल्म में कंगना एक ऐसी लड़की की भूमिका में थी जिसकी शादी टूट जाती है और फिर वो ट्रिप के लिए अकेली निकल पड़ती हैं

| instagram

Dil Chahta Hai

Dil Chahta Hai फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म दिल चाहता बहुतों की फेवरेट फिल्म है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के अभिनय से सजी फिल्म को बेस्ट रोड़ ट्रिप फिल्म में से एक है

| instagram

Dilwale Dulhania Le Jayenge

Dilwale Dulhania Le Jayenge शाहरुख खान और काजोल के अभिनय से सजी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के पहले भाग में दोनों एक हॉलीडे पर जाते हैं. वैसे डीडीएलजे को रोमांटिक फिल्मों में शुमार किया जाता है, पर इस फिल्म में भी रोड़ ट्रिप का थीम खास था. शाहरुख और काजोल एक ट्रिप के दौरान ही एक दूसरे से मिलते हैं

| instagram

Dil Dhadakne Do

Dil Dhadakne Do मल्टीस्टारर स्टारकास्ट के साथ आई फिल्म दिल धड़कने दो को एक क्रूज शिप पर फिल्माया गया था. अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा और ऱणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म बेहतरीन हॉलीडे फि्ल्म मानी जाती है.

| instagram

Chennai Express

Chennai Express शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस एक कॉमेडी फिल्म थी, पर फिल्म की कहानी रोड़ ट्रिप पर बेस्ड थी. फिल्म के दोनों कलाकार पूरी फिल्म में दक्षिण भारत के खूबसूरत लोकेशन पर जाते हैं

| instagram

Yeh Jawaani Hai Deewani

Yeh Jawaani Hai Deewani रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी भी एक मजेदार रोड़ ट्रिप पर आधारित फिल्म थी. फिल्म के दोनों लीड कलाकार एक ट्रिप के दौरान ही एक दूसरे से मिलते हैं.

| instagram

| instagram