जया प्रदा की पहली सैलरी थी 10 रुपये

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा का नाम 80 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रहा है. यही नहीं वह एक कुशल नृत्यांगना भी थीं.

jaya prada | instagram

logo_app

उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई विभिन्न भाषाओं में काम किया. जया का जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्रप्रदेश में हुआ.

| instagram

logo_app

जया की मां ने बचपन से ही उन्हें डांस की ट्रेनिंग देनी शुरू की. उन्होंने ने 14 साल की उम्र में अपने स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन में डांस परफॉर्मेंस दी थी.

| instagram

वहां मौजूद दर्शकों में साउथ फिल्म के एक डायरेक्टर भी बैठे थे जो उनकी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए और उनको एक फिल्म में डांस करने का ऑफर दिया.

| instagram

वो डांस 3 मिनट का था और उसके लिए उन्हें केवल 10 रुपये मिले. ये डांस उनका करियर बनाने में मिल का पत्थर साबित हुआ.

| instagram

इस डांस को देखने के बाद जया के लिए बड़े-बड़े निर्देशकों के फोन आने शुरू हो गये.

| instagram

साउथ की एक रीमेक फिल्म सरगम से जया प्रदा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर नजर आये थे. फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

| instagram