Jasprit Bumrah Marriage : जसप्रीत बुमराह ने एंकर संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, देखें Wedding की पहली तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने गोवा में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये.

| twitter

बुमराह और संजना ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की.

| twitter

शादी के बाद खुद बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पेज पर फोटो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया.

| twitter

28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं. कई टूर्नामेंटों में उन्होंने हिस्सा भी ली हैं. खास कर वो आईपीएल में सक्रिय रही हैं.

| twitter

संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं.

| twitter

बुमराह की नयी दुल्हनिया संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था.

| twitter