टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने गोवा में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये.
बुमराह और संजना ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की.
शादी के बाद खुद बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पेज पर फोटो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया.
28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं. कई टूर्नामेंटों में उन्होंने हिस्सा भी ली हैं. खास कर वो आईपीएल में सक्रिय रही हैं.
संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं.
बुमराह की नयी दुल्हनिया संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था.