IND vs ENG: बुमराह ने जमाया सबसे तेज अनोखा 'शतक', कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा

Prabhat khabar Digital

England vs India 4th Test टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जॉनी बेयरस्टो को आउट करते ही बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

| twitter

बुमराह ने टेस्ट में 100 या उससे अधिक विकेट केवल 24 मैचों में पूरा किया. जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. कपिल ने 25 मैचों में टेस्ट में 100 विकेट चटकाये थे.

| twitter

भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजी की सूची में इरफान पठान तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. पठान ने 28 मैचों में 100 या उससे अधिक विकेट लिये थे. इस सूची में चाथे स्थान पर मोहम्मद शमी पहुंच गये हैं.

| twitter

शमी ने 29 मैचों में यह उपलब्धि हासिल किया था. शमी के बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर आता है. श्रीनाथ ने 30 मैचों में 100 या उससे अधिक विकेट चटकाये थे. जबकि इशांत शर्मा ने 100 विकेट का आंकड़ा 33 मैचों में छूआ था.

| twitter

मालूम हो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. बुमराह ने सीरीज में 4 मैचों में अब तक 18 विकेट ले लिये हैं. जिसमें उन्होंने एक बार 4 और एक बार पांच विकेट लिये हैं. इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन मौजूद हैं. रॉबिन्सन ने 4 मैचों में अब तक कुल 21 विकेट चटकाये हैं.

| twitter

सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में मोहम्मद सिराज चौथे और मोहम्मद शमी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. सिराज ने अबतक 4 मैचों में 14 और शमी 3 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

| twitter