जानी मानी टीवी एक्ट्रेस, टिक टॉक और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर का सोशल मीडिया पर काफी क्रेज है.
Jannat Zubair | instagram
जन्नत जुबैर को इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन लोग फॉलो करते है. उनके रील्स वीडियोज और तसवीरों पर काफी कमेंट आते है.
Jannat Zubair | instagram
जन्नत जुबैर की उम्र 20 साल है और उन्होंने 8 साल से ही एक्टिंग करनी शुरु कर दी थी. आपको सीरियल फुलवा याद है. उस शो में वो छोटी सी फुलवा का रोल जन्नत ने ही निभाया था.
Jannat Zubair | instagram
आज 20 साल की जन्नत जुबैर काफी ग्लैमरस औऱ बोल्ड हो गई है. उनकी वेस्टर्न आउटफिट में काफी स्टनिंग फोटोज इंस्टा पर मौजूद है.
Jannat Zubair | instagram
जन्नत जुबैर ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी मेहनत की है. आज वो अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती है.
Jannat Zubair | instagram
जन्नत ने 'दिल मिल गए' से टीवी डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने तमन्ना का रोल प्ले किया था. हालांकि काफी समय से वो छोटे पर्दे से दूर है.
Jannat Zubair | instagram
जन्नत जुबैर एथनिक आउटफिट में भी काफी स्टाइलिश लगती है. उनके फैंस उनकी फोटोज का ब्रेसबी से इंतजार करते है.
Jannat Zubair | instagram