उनके कई म्यूजिक वीडियोज भी किए जो हिट हुए. साल 2018 में जन्नत जुबैर का शो 'तू आशिकी' हिट हुआ था.जन्नत ज़ुबैर रहमानी सोशल मीडिया का जानामाना नाम है. वो अभी मात्र 19 साल की हैं.
उन्होंने 2010 में लोकप्रिय मेडिकल ड्रामा दिल मिल गये से अपनी टीवी करियर की शुरुआत की थी.
उनके कई म्यूजिक वीडियोज भी किए जो हिट हुए. साल 2018 में जन्नत जुबैर का शो 'तू आशिकी' हिट हुआ था.
वे सुर्खियों में तब आईं, जब शो के मेकर्स ने उन्हें ऑनस्क्रीन कोस्टार ऋत्विर अरोड़ा संग किसिंग सीन करने के लिए कहा था.
उनकी मां ने इसका विरोध किया था. इस सीन को लेकर जन्नत की मम्मी और प्रोड्यूसर के बीच खासी बहस हुई. खबर है कि उनकी मम्मी ने शो साइन करते वक्त शर्त रखवाई थी कि शो में कोई किसिंग सीन नहीं होना चाहिए.
पिंकविला से खास बातचीत में जन्नत के पिता ने कहा था कि वे अपनी बेटी को ऐसा कुछ भी करने की इजाजत नहीं देंगे. इस उम्र में...
बता दें कि वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 28.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनकी दिलकश तसवीरें फैंस का दिल चुरा लेती हैं.