द्वारकाधीश मंदिर द्वारका, गुजरातयह गुजरात का सबसे फेमस कृष्ण मंदिर है इसे जगत मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर चार धाम यात्रा का भी मुख्य हिस्सा है. चारों धामों में से यह पश्चिमी धाम है. यह मंदिर गोमती क्रीक पर स्थित है और 43 मीटर की ऊंचाई पर मुख्य मंदिर बना है. इस मंदिर की यात्रा के बिना आपकी गुजरात में धार्मिक यात्रा पूरी नहीं मानी जाएगी.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics
प्रेम मंदिर, वृंदावनवृंदावन का प्रेम मंदिर अत्यंत भव्य है. रात के वक्त भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं होती है. प्रेम मंदिर की सजावट एकदम खास तरीके से की गई है. रात के वक्त ये मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता रहता है, जिसका रंग हमेशा बदलता रहता है.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics
श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावनभगवान श्री कृष्ण ने अपने बचपन का समय वृंदवन में ही बिताया था. यह सबसे फेमस और प्राचीन मंदिर भी है. भगवान कृष्ण को बांके बिहारी भी कहा जाता है इसलिए उनके नाम पर ही इस मंदिर का नाम भी श्री बांके बिहारी रखा गया है. जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती होने के बाद यहा श्रद्धालुओं के लिए रात 2 बजे ही मंदिर के दरवाजे खुल जाते हैं.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics
इस्कॉन मंदिर, वृंदावन वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में राधेकृष्ण की प्रतिमा एकदम मनोहारी है. जो भी इन्हें देखता है, वे मुग्ध हो जाता है. ये मंदिर कृष्णा बलराम मंदिर के नाम भी जाना जात है. ये मंदिर साल 1975 में बनाया गया था. वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु झूमते-गाते हुए प्रभु की आराधना करते हैं.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics
द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा यह मथुरा का दूसरा सबसे फेमस मंदिर है यहां पर भगवान कृष्ण की काले रंग की प्रतिमा की पूजा की जाती है. हालांकि यहां राधा की मूर्ति सफेद रंग है. प्राचीन मंदिर होने के कारण इसकी वास्तुकला भी भारत की प्रचीन वास्तुकला से प्रेरित है. यहां आकर आपको अलग ही सुकून का अहसास होगा.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics
श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा राजस्थानराजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि मेवाड़ के राजा इस मंदिर में मौजूद मूर्तियों को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाए थे. ये मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. साथ ही ये मंदिर श्री कृष्ण को समर्पित है.
Janmashtami 2023 Special: Best Krishna Temple of india | Prabhat Khabar Graphics