Nitish Bhardwaj पर्दे पर श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज को हमेशा ही भगवान माना गया. बी. आर चोपड़ा के हिट सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार अदा करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज वाले रोल के लिए 55 लोगों का स्क्रीन टेस्ट किया गया था.
Swapnil Joshi दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल ‘श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. यह सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि इसे कई बाकी चैनल्स पर और विदेशों में भी ऑन एयर किया गया.
Meghan Jadhav रामानंद सागर के वर्ष 1993 के सुपरहिट धारावाहिक 'श्री कृष्णा' का रीमेक उनके बेटे मोती सागर ने बनाया. बचपन के कृष्ण का किरदार धृति भाटिया और पिंकी राजपूत जैसे बाल कलाकारों ने निभाया है, जबकि वयस्क कृष्ण के किरदार में मेघन जाधव नजर आए.
Saurabh Raj Jain 2013 में आई महाभारत शो में विष्णु के किरदार में नजर आए सौरभ राज जैन को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया था. मोती सागर के शो 'जय श्री कृष्णा' में भी सौरभ ने भगवान विष्णु की भूमिका निभाई है.
Vishal Karwal धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण में कृष्ण के किरदार में विशाल करवाल नजर आए. इसके बाद इस किरदार को हिमांशु ए मल्होत्रा और सुदीप साहिर ने भी निभाया. हालांकि यह सीरियल ज्यादा नहीं चला और इमैजिम टीवी के बंद होते ही बंद हो गया.
Sarvadaman Banerjee धारावाहिक 'रामायण' के सुपरहिट होने के बाद निर्देशक और लेखक रामानंद सागर ने धारावाहिक 'कृष्णा' का निर्माण किया था. स्वप्नल जोशी जहां युवा कृष्ण के किरदार में नजर आए वहीं सर्वदमन ने श्री कृष्ण के बड़े होने के बाद का किरदार छोटे पर्दे पर निभाया.
Dhriti Bhatia साल 2008 में प्रसारित होने वाले टेलीविजन सीरियल 'जय श्री कृष्णा' में भगवान श्री कृष्ण का किरदार एक लड़की ने निभाया था. धृति ने जब छोटे पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार निभाया था उस समय वो महज तीन साल की थीं. धृति को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.