Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, पूजा-पाठ से लेकर हर आयोजन होते है खास

Prabhat khabar Digital

Vrindavan Temple

Vrindavan Temple मथुरा से लगभग 15 किमी दूर वृंदावन है, जो कृष्ण से जुड़ा एक और स्थान है. ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां कृष्ण बड़े हुए थे.

| instagram

जन्माष्टमी के दौरान मंदिरों को सजाया जाता है और पूरा शहर जगमगाता है. पंचामृत में मनोर, दूध-दही, शहद और बूरा के साथ जड़ी बूटियों का प्रयोग किया जाता है. आज वृंदावन के राधारमण मंदिर में सोमवार सुबह सेवायतों ने औषधियों से निर्मित पंचामृत से ठाकुरजी का अभिषेक किया गया

| instagram

Dwarka Temple

Dwarka Temple द्वारका एक ऐसा शहर है जिसका बड़ा धार्मिक महत्व है. द्वारका नाम द्वार से लिया गया है जिसका अर्थ है द्वार और का ब्रह्मा का जिक्र है. और द्वारका का पूरा अर्थ है 'मोक्ष के द्वार' शायद भारत में भव्य जन्माष्टमी समारोह देखने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है.

| instagram

| instagram

Manipur Krishana Temple

Manipur Krishana Temple भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित, मणिपुर उतना ही सुंदर है जितना आप सपनों में देखते या समझते हैं, मणिपुर उन पर्यटकों के लिए एक बेस्ट जिन्हें आस्था से प्रेम है

| instagram

मणिपुर राज्य ने जन्माष्टमी को भी बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है

| instagram

Jaggnathpuri Temple

Jaggnathpuri Temple पुरी में बना जगन्नाथ मंदिर भारत में हिंदुओं के चार धामों में से एक है. यह धाम तकरबीन 800 सालों से भी ज्यादा पुराना माना जाता है.

| instagram

Mathura Temple

Mathura Temple जन्माष्टमी के दिन आपके लिए मथुरा से अच्छा कोई और प्लेस हो ही नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश की यमुना नदी के तट पर स्थित मथुरा एक जेल प्रकोष्ठ का घर है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह कृष्ण का जन्मस्थान है

| instagram