Author: sahil sharma

14/july/2024

जाह्नवी कपूर से सारा अली खान: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी उत्सव से धांसू लुक्स

 जाह्नवी कपूर ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के गोल्डन लहंगे को चुना, जिसकी टेम्पल थीम ज्वेलरी ओर डिटेलिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा.

आनन्या पांडे ने अंबानी-मर्चेंट के मेहंदी समारोह में पर्पल रंग के लहंगे में चमक दिखाई. उन्होंने अपनी लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ हल्के मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया.

.

सुहाना खान आस्था मयूर गिरोत्रा के क्लासिक मल्टी-कलर लहंगे में नजर आयी, जिसे एक इककट ब्लाउज और कलमकारी दुपट्टा के साथ स्टाइल किया गया था.

शादी के एक फंक्शन में शनया कपूर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइंड एक मिरर वर्क्ड लहंगा पहना जिसके लिये उन्होंने कहा “फीलिंग लाइक सिंड्रेला”

खुशी कपूर भी तरुण टहीलानी के प्यारी लहंगे में नजर आयी, जहां उनके लहंगे पर हुई डिटेलिंग ने सब का ध्यान अपनी ओर खिंचा.

सारा अली खान ने आनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह में लहंगे में महारानी जैसी दिखाई दी. जिसमें सुंदर कढ़ाई और मिरर काम था.

Also Read: जाह्नवी कपूर: बॉलीवुड में तूफान मचाने वाली फैशन सेंसेशन!"