स्त्री फिल्म में फ्लोरा सैनी ने अपने भूतिया अवतार में सबको डराया था
भूल भुलैया की विद्या बालन को कौन भूल सकता है, मंजूलिका के किरदार में उन्होंने दर्शकों की घिग्घी बांध दी थी
पिछले साल रिलीज फिल्म दुर्गामति में भूमि पेडनेकर लोगों को डराती दिखीं थी
राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी भूत में उर्मिला मातोंडकर ने भूत के किरदार में जान फूंक दी थी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मोहब्बतें में रुह का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था
फिल्म अलोन में अदाकारा बिपाशा बसु ने भी भूत का किरदार निभाया था
ट्विंकल वाजपेयी ने 1920 एविल रिटर्न्स में भूत के किरदार में रौंगटे खड़े कर दिए थे