बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से लोगों का दिल धड़का रही हैं. इन तसवीरों में वो फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्टाइलिश ब्लाउज पहना है. उनकी ये तसवीरें वायरल हो रही हैं.
janhvi kapoor in saree | instagram
इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गुलाबी.' इस तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा, मुझे आपकी आंखों से प्यार हो गया है मुझे.' एक और यूजर ने लिखा, मां की डुप्लीकेट. ' एक और यूजर ने लिखा, किन्ना सोणा तुझे रब ने बनाया जी करे देखता रहे.
janhvi kapoor | instagram
माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, हाथों में कंगन, आंखों में गहरा काजल लगाए जाह्नवी कपूर अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिला रही हैं. जाह्नवी ने ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
janhvi kapoor | instagram
बता दें कि जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
janhvi kapoor | instagram
जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म 'मिली' कर रही हैं और इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. उन्होंने अपने पिता के साथ तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिसके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन की कहानियां सुनी हैं.
janhvi kapoor | instagram
फिल्मों की बात करें तो पिछली बार जाह्नवी फिल्म रूही में नजर आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. इसके अलावा जाह्नवी फिल्म 'गुड लक जेरी' और 'दोस्ताना 2' में भी मुख्य भूमिका निभा रही है.
janhvi kapoor | instagram
जान्हवी कपूर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वो एक अच्छी कलाकार होने के साथ साथ एक शानदार डांसर भी हैं.
janhvi kapoor | instagram