हरे रंग की सितारों वाली साड़ी में Janhvi Kapoor ने लूटी महफिल, खूबसूरती के कायल हुए फैंस, देखें PHOTOS

Shaurya Punj

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के दिवाली लुक की चर्चा चारो तरफ है. एक्ट्रेस इस दिवाली बला सी हसीन लग रही थी. एक्ट्रेस ने अपने सिंपल और सॉबर लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था.

janhvi kapoor | instagram

जाह्नवी कपूर इस दौरान हरे रंग की सितारों वाली साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है.

janhvi kapoor | instagram

एक्ट्रेस ने अपनी दिवाली आउटफिट के लिए ग्रीन कलर चुना. इस सिंपल सी साड़ी में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही थी.

janhvi kapoor | instagram

इस लुक को एक्ट्रेस ने खुले बाल, झुमके और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया था. जाह्नवी के लुक की हर तरफ चर्चा है.janhvi kapoor

janhvi kapoor | instagram

फैंस उनके लुक की तरीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, वाऊ आप अमेजिंग लग रही हैं. वहीं दूसरे फैंन लिखा, साड़ी में बेहद खूबसूरत. एक अन्य यूजर ने लिखा, तो आग लगा दी.

janhvi kapoor | instagram

जाह्नवी कपूर इस दौरान काफी कॉन्फिडेंट लग रही है. उनकी पर्सनेलिटी के चर्चे चारो ओर है.

janhvi kapoor | instagram

जाह्नवी ने दिवाली पर परिवार संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वो बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ नजर आ रही हैं.

janhvi kapoor | instagram