मनेर. सरकार जाम से निजात की बात कर रही है. इधर, लोग सड़कों का अतिक्रम करने में लगे हैं. इसके कारण हर राजधानी पटना से सटे मनेर में लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब कुछ पुलिस की रजामंदी से होता है. यही कारण है कि जाम अब मनेर थाना के सामने भी लगने लगा है.
| प्रभात खबर
मनेर थाना के मुख्य गेट पर भी अतिक्रमण के कारण महाजाम लगा रहता है. मनेर हाई स्कूल के मेन गेट पर अवैध ऑटो पार्किग के कारण जाम लगा रहता है.
जाम में फंसे लोग | प्रभात खबर
गुरुवार को मनेर थाना के मुख्य गेट से लेकर चर्च, बाजार, गांधी हाट, जयप्रकाश नगर तक करीब डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक बड़े और छोटे गाड़ियों की लंबी कतार सड़को के दोनों ओर लगी रही.
जाम के कारण डेढ़ किलो मीटर तक जाम लगा है | प्रभात खबर
जाम के कारण लोगों का गुस्सा प्रशासन के प्रति बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय लोगो का कहना है कि ये महाजाम की समस्या से हमलोगों को आदत हो गयी है.
जाम का मनेर में हाल | प्रभात खबर
स्थानीय लोग जाम को अपने जीवन का हिस्सा मान लिया है. क्योंकि इसको लेकर आम लोग अपनी फरियाद लेकर हर किसी के पास गए. लेकिन इसका समाधान निकलने से ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है. मनेर से सुयेब खान की रिपोर्ट
पिछले एक घंटे से मनेर में जाम लगा है | प्रभात खबर