Diwali: UP के लगभग 51 लाख ग्रामीण परिवारों में जगमगाए 5 करोड़ दीये

Neeraj Tiwari

बुंदेलखंड और विंध्य के तमाम गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी. गांव में मिठाईयां बंटीं और एक-दूसरे को बधाई भी दी गई.

Diwali | Social Media

प्रदेश के कई गांव में स्वयंसेवी संस्थाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया.

Diwali | Social Media

यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई. पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी.

दीपावली | Social Media

प्रदेश के हर उस गांव में दीवाली मनाई गई जहां नल से जल की सुविधा मिली है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, युवाओं में पानी मिलने की आस पूरी होने का उल्लास देखते ही बना.

Subh दीपावली | Social Media

कुछ गांव में महिलाएं भावुक भी दिखीं. इस मौके पर उन्होंने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई, किसी ने नल के टैप को फूल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कई घरों में नल टैप की आरती भी उतारी गई.

दीपावली | Social Media

कुंओं और तालाबों से पीने का पानी भरने का दर्द जिन परिवारों की कई पीढ़ियों ने झेला है. ऐसे बुजुर्गों की आंखें छलक आईं.

दीपावली | Social Media

लोगों ने इस अवसर पर पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी लिया. बुंदेलखंड और विंध्य के तमाम गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी.

दीपावली | Social Media

गांव में मिठाईयां बंटीं और एक-दूसरे को बधाई भी दी गई. प्रदेश के कई गांव में स्वयंसेवी संस्थाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया.

दीपावली | Social Media

यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई. पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी.

दीपावली | Social Media

प्रदेश के हर उस गांव में दीवाली मनाई गई जहां नल से जल की सुविधा मिली है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, युवाओं में पानी मिलने की आस पूरी होने का उल्लास देखते ही बना.

दीपावली | Social Media