अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर घाटी में कब्जे का सपना पाल रहे हैं.
jaish e mohammed chief masood azhar | Twitter
कश्मीर के लिए आतकियों ने अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
taliban leaders mullah abdul ghani baradar | Twitter
पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने अफगानिस्तान के कंधार जाकर तालिबानी नेतृत्व से मुलाकात की है.
kashmir | Twitter
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मौलाना मसूद अजहर अगस्त के तीसरे सप्ताह में कंधार में था.
taliban updates | Twitter
जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था उस वक्त मसूद अजहर कंधार में था.
kashmir ,taliban | Twitter
आपको बता दें कि भारत में कई आतंकी हमलों के लिए मसूद जिम्मेदार है. उसने कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए तालिबान से मदद मांगी है.
jaish e mohammed chief masood azhar | Twitter
मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मसूद अजहर ने तालिबान के पॉलिटिकल विंग के प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की है.
jaish e mohammed taliban meeting | Twitter