गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने सुबह ही मतदान कर दिया.

पहली बार मतदान करने पहुंचीं युवतियां

जयराम महतो ने अपने बूथ मानतांड में मतदान किया. 

गिरिडीह सीट से I.N.D.I.A गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने अपने बूथ में मतदान किया.

गिरिडीह लोकसभा के बोकारो जिला के दनिया बूथ में लोगों की लंबी कतार.

गिरिडीह  लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत टुंडी के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस बाइक पेट्रोलिंग कर रही है. 

 जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी करायी गई है.