Jaggery Side Effects: ज्यादा गुड़ खाने से सेहत को हो सकते हैं नुकसान, बढ़ सकता है शुगर और आपका वजन

Prabhat khabar Digital

| instagram

अक्सर कई लोगों को देखा जाता है कि वो खाने के बाद गुड़ का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 100 ग्राम गुड़ में लगभग 383 कैलोरी होती है. जो कि अगर आप रोजाना इसका इतना सेवन करते हैं तो ये आपके ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है.

| instagram

अगर गुड़ सही और स्वच्छ तरीके से तैयार न किया गया हो तो इससे पेट में कीड़े हो सकते हैं. गुड़ ज्यादातर गांव में अस्वच्छ तरीके से बनाया जाता है, जिस वजह से इसे खाने के बाद कई लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचता है.

| instagram

गुड़ आपके इम्युन सिस्टम को सही रखने का काम करता ही है साथ ही मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है, लेकिन इसके ज्यादा सेवन से पाचन खराब हो सकता है और कब्ज की समस्या हो सकती है

| instagram

गुड़ की तासिर गर्म होती है. ऐसे में अगर गुड़ गर्मियों में खाया जाए तो इसकी वजह से आपकी नाक से खून भी निकल सकता है.

| instagram

इतना ही नहीं, गर्मियों में गुड़ खाने से आपके पेट में होने वाली गर्मी के कारण आपकी स्किन भी ख़राब हो सकती है और पेट की गर्मी के चलते चेहरे पर एक्ने भी निकल सकते हैं.

| instagram

| instagram