शेयर बाजार में पेश हो गया ixigo का आईपीओ
ट्रेवल एजेंसी इक्सिगो का आइपीओ आज 10 जून 2024 से बाजार में पेश कर दिया गया है. निवेशकों के पास इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने का मौका 12 जून तक है.
इक्सिगो के आईपीओ का साइज 740.10 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1.29 करोड़ फ्रेश शेयर और 6.67 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी.
कंपनी की कोशिश है कि फ्रेश शेयर के जरिए 120 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के तहत 620.10 करोड़ रुपये जुटाया जा सके.
इक्सिगो के आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपये से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने 161 शेयरों का एक लॉट बनाया है.
निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये का दांव लगाना होगा. कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून 2024 को किया जाएगा.
बीएसई और एनएसई में इक्सिगो के आईपी की लिस्टिंग 18 जून 2024 को होगी.
Stock Market Scam: शरद पवार वाली एनसीपी ने की जेपीसी जांच की मांग
और पढ़ें