कहा जाता है बच्चों का पहला स्कूल उसका घर होता है और माता पिता उसके पहले शिक्षक. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बच्चे में अच्छी आदतों का बीज बोए, जो आगे चल कर उन्हें बहुत काम आने वाला है.
बच्चों का पहला स्कूल उसका घर होता है | Unsplash
अपने बच्चों को शुरू से ही जल्दी उठना सिखाएं, इससे वे अपने सभी काम समय पर कर सकेंगे और उन्हें जल्दी उठने की आदत भी हो जाएगी.
जल्दी उठना सिखाएं | Unsplash
बच्चों में भगवान के प्रति आस्था और कृतज्ञता का बीज बोए. उन्हें भगवान का शुक्रिया करना सिखाएं.
पूजा करना सिखाएं | Unsplash
बच्चों को सभी का आदर करना सिखाएं. बड़े हो या छोटे सभी से विनम्र भाव से पेश आने की बात सिखाएं.
बड़ों का आदर करना सिखाएं | Unsplash
बच्चों को बचपन से ही स्वास्थ के प्रति गंभीर होना सिखाएं, रोज सुबह उन्हें, गुनगुना पानी पीने की आदत डालें. साथ पानी के पीने के फायदे के बारे में भी बताएं.
पानी पीने की आदत डालें | Unsplash
आजकल ज्यादातर बच्चे फोन में अपना समय बर्बाद कर देते है. ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी है की आप उन्हें फोन देने की बजाय बाहर खेलने के कहे, इससे उनका मानसिक व शारीरिक दोनो का ही होगा.
बाहर खेलने को कहें | Unsplash
घर के छोटे मोटे काम में हाथ बटाना सिखाए. इससे उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा. ऐसे में आगे जाकर पढ़ाई के लिये उन्हें कभी अकले रहना भी पड़े तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी.
छोटे कामों में हाथ बटाना सिखाए | Unsplash