Holi पर घर जाना हुआ पक्का, बस ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक
होली खेलने के लिए अगर आप ट्रेन से घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कैसे तत्काल ट्रेन टिकट बुक करें.
अब आप आसान तरीके से तत्काल ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको Chrome पर जाना होगा.
यहां आपको IRCTC Tatkal Automation Tool डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगिन करें.
तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले IRCTC Tatkal Automation Tool पर जाकर अपना डिटेल्स, जर्नी डेट और पेमेंट टाइप सेव कर लें.
इसके बाद Load Data पर क्लिक करें. जहां आपकी सारी डिटेल कुछ ही सेकंड्स में लोड हो जाएगी.
इसके बाद आप पेमेंट करें और आपकी तत्काल टिकट बुक हो जाएगी.