Israel Attack on Mosque: मस्जिद पर इजराइली हवाई हमला

Author: Amitabh Kumar

06/October/ 2024

मध्य गाजा में इजराइली हवाई हमले की खबर है.

हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी.

अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने हमले की जानकारी दी.

अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित पर हमला किया गया.

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की.

अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे.

इजराइली सेना ने अभी मस्जिद पर हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.